LPG Gas Subsidy Status Check 2024: आज के टाइम में गैस सिलेंडर की कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन गरीब परिवारों को घरेलु गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है. यह उनके लिए कुछ राहत की बात होती है, लेकिन सब्सिडी से संबंधित जनता को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनके अकाउंट में समय से सब्सिडी आ रही है या नहीं आ रही है.
इस संबंध में उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब हम आपको इस चिंता से छुटकारा दिलाएंगे. इस लेख के माध्यम से हम आपके घर बैठे अपने मोबाइल से घरेलु गैस सिलेंडर की सब्सिडी को चेक (LPG Gas Subsidy Status Check) करना सिखाएंगे. आप अपने मोबाइल फोन के जरिये से यह पता लगा सकते हैं.
आप अपने मोबाइल फोन के जरिये से यह पता लगा सकते हैं, कि आपके अकाउंट में सब्सिडी आई है, कब आई है और कितनी धनराशि आई है. इस सब की सभी जानकारी आपको घर बैठे ही मिल जाएगी. घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को लास्ट तक पढ़े.
LPG Gas Subsidy Status Check 2024 के बारे में जाने
जैसे कि हमने आपको बताया है की आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी को जांच (LPG Gas Subsidy Status Check) सकते हैं. घरेलू गैस सब्सिडी को जांच ने के दो तरीके होते हैं. पहले आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच सकते हैं.
दूसरा तरीका है की आप अपने Login ID के जरिए से आप अपने सब्सिडी को जांच सकते हैं. Login ID आपकी गैस भराने वाले पासबुक के ऊपर की तरफ लिखी होती है. इसके साथ ही आप सिलेंडर बुकिंग की तारीख, गैस सब्सिडी की कितनी धनराशि है और सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक करे जैसे की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे करें LPG Gas Subsidy Status Check 2024?
एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस को चेक (LPG Gas Subsidy Status Check) करने के लिए आपको दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
STEP 1
सबसे पहले आप सभी को दी गई https://pmuy.gov.in/mylpg.html वेबसाइट पर जाना होगा. फिर होम पेज पर आपको Indane Gas, HP Gas, Bharat Gas आदि कंपनियों के सिलेंडर के विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से अपने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वाली के विकल्प कंपनी को चुने.
STEP 2
दूसरे स्टेप में आप Give Your Feedback Online के विकल्प पर क्लिक करें. फिर इसके बाद प्रोडक्ट में LPG के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद अग्रसर कर दें.
STEP 3
तीसरे स्टेप में आप सब्सिडी के विकल्प को चुने और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या 17 अंकों का LPG Consumer ID डाल ने के बाद अग्रसर कर दें. इसके बाद आपकी गैस सब्सिडी की सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगा, जैसे कब आपने गैस सिलेंडर लिया था और आपकी गैस सबसिडी कितनी आई है.
HP Gas और Bharat Gas उपभोक्ता सब्सिडी स्टेटस चेक कैसे करें?
इन दोनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की सब्सिडी स्टेटस चेक (LPG Gas Subsidy Status Check) करने का एक ही तरीका है. इसके लिए सबसे पहले LPG गैस की आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, फिर होम पेज पर अपनी घरेलू गैस सिलेंडर कंपनी के नाम के ऑप्शन को चुने .फिर न्यू यूजर पर क्लिक करें और पहले रजिस्ट्रेशन करके. फिर लोगिन करें. इस के बाद View Cylinder Booking History के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको डेट के हिसाब से सभी डिटेल दिखाया जाएगा, जैसे की आपने बुकिंग कब की थी, और किस खाते में आपकी गैस सब्सिडी आ रही है.
क्यों रूकती है गैस की सब्सिडी?
गैस सब्सिडी रुकने के दो मुख्य वजह है-
1. जिसमें से पहली वजह है कि यदि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड सही रूप से लिंक नहीं है, तो इस वजह से आपकी गैस सब्सिडी अकाउंट में नहीं पहुंच पाती है.
2. गैस सब्सिडी रुकने का दूसरी वजह यह है जिन परिवारों की सालाना आय 10 लाख से ऊपर है, ऐसे व्यक्तियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दि जाती है.
गैस सब्सिडी से संबंधित शिकायत दर्ज कैसे करें?
यदि आपको गैस सिलेंडर सब्सिडी से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तब https://pmuy.gov.in/mylpg.html पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. या आप दिए हुए 18002333555 नंबर पर कॉल करके अपनी सब्सिडी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवा सकते है.
LPG Gas Subsidy Status Check 2024 के लिए अहम लिंक
अधिक अपडेट के लिए | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Subsidy Status Check आधिकारिक पोर्टल | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस पोर्टल Visheshbull.com पर सभी जानकारी सिर्फ अच्छे विश्वास और सामान्य सूचना, सरकारी अपडेट्स के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है. हम इस जानकारी के बारे में पूरी तरह से विश्वसनीय और एक्यूरेट होने के बारे में कोई गारंटी नहीं देते हैं. इस पोर्टल Visheshbull द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी पर अगर आप कोई भी कार्यवाही करते हैं. वह पूरी तरह से आपके अपने आशंका पर होगी हमारी वेबसाइट Visheshbull के उपयोग के संबंध में किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए उत्तरदाई नहीं होगा.